जिले की गंगापुर तहसील के नौगांव में गत सोमवार को हनुमान मंदिर में बनी प्रसादी बाजरा और कढी खाने से आसपास के गांव और ढाणियों में बीमार हुए ग्रामवासियों का इलाज मंगलवार को भी जारी रहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि सोमवार को ग्रामीणों में अचानक उल्टी-दस्त की सूचना मिलते ही प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए स्थिति को संभाला।
उन्होंने बताया कि विभाग की एफएसओ टीम द्वारा दूषित प्रसादी का सेम्पल लेकर जांच के लिए भिजवा दिया गया है। साथ ही मरीजों का खून व मल का सेम्पल भी जांच के लिए भिजवाए गए है। घटना की सूचना मिलते ही सीएमएचओ सोमवार को घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभालते हुए चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की, भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सोमवार को सूचना मिलते ही चिकित्सा विभाग द्वारा तुरंत चिकित्सा सुविधा ग्रामीणों को उसी स्थान पर उपलब्ध करवाई गई।
अमरगढ़ चौकी में एक टीम व गांव ढाणियों में तीन टीमों का गठन कर मरीजों को उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है। टीमों में चिकित्सकों सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। अब तक 717 मरीजों का ओपीडी व 205 मरीजों को आईपीडी कर भर्ती किया गया। जिसमें से 111 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किया जा चुका है।
अब स्थिति नियंत्रण में है। मंगलवार को भी विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी अतिरिक्त सीएमएचओ डाॅ. कैलाश सोनी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रूकमकेश मीना व बीसीएमओ डाॅ. बत्तीलाल मीना मौजूद रहे। उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन करवाकर मरीजों को इलाज मुहैया करवाया।
ये भी पढ़ें:-
#Breaking #SawaiMadhopur “नोगांव से बड़ी खबर, कढ़ी बाजरा खाने से सैकड़ों लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार”
नोगांव से बड़ी खबर, कढ़ी बाजरा खाने से सैकड़ों लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार