कोरोना की जंग जीतने के लिए अस्पताल और फील्ड में कार्य कर रहे चिकित्सा कर्मियों के साथ साथ विभाग के अनेक अधिकारी व कार्मिक ऐसे हैं जो पर्दे के पीछे रहते हुए कोरोना को हराने में जुटे हुए हैं। लगातार कोरोना संक्रमण से जिले को बचाए रखने के लिए वाॅर रूम के वाॅरियर्स आमजन की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं।
जिला कोरोना वाॅर रूम मुखिया यानि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना के निर्देशन में बेहतरीन कार्य कर रहा है, जो कि अपनी टीम के साथ चौबीसों घंटे लगे हुए हैं। अपने जिले को कोरोना से संक्रमित होने से बचाने के लिए। डाॅ. मीना के अथक प्रयासों और बेहतरीन समन्वय के कारण जिले में अब तक कोई भी पाॅजिटिव केस नहीं आया है। साथ ही संदिग्धों को क्वेरेंटाइन कर जिले भर के संदिग्धों को भलि प्रकार से मैनेज कर उन्होंन अपनी टीम के माध्यम से संभाला हुआ है। डाॅ. मीना के कुशल नेतृत्व के बिना चिकित्सा विभाग की सेवाओं का ऐसे समय में सफल संचालन मुमकिन न हो पाता।
कोरोना वाॅर रूम के अध्यक्ष जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश मीना जो कि रेपिड रेस्पांस टीम को संभालने का काम भी कर रहे हैं, ने बताया कि कोरोना को हराने में जिला प्रशासन एवं सीएमएचओ द्वारा दिए गए निर्देशों के साथ जिले व ब्लाॅक की पूरी टीम के साथ प्लानिंग कर गतिविधियां संपादित कराई जा रही है। पूरी टीम का हौंसला बना कर हर समय सहयोग देना उन सभी के सामने आ रही समस्याओं को सुन कर उसका समाधान करना होता है। ताकि हमारी टीम अपने काम में अपना सौ प्रतिशत दे सके। आरसीएचओ अपनी रेपिड रेस्पांस टीमों के लगातार संपर्क में रहते हैं। स्वास्थ्य जांच के बारे में जानकारी लेते रहते हैं। वे सर्वे टीमों के साथ समन्वय रख उनके द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग और उसकी क्वालिटी को बनाए रखने के लिए लगातार माॅनिटरिंग करते रहते हैं।
कोरोना वाॅर रूम में आरसीएचओ को साथ दे रहें हैं डाॅ. कैलाश सोनी अतिरक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. डी आर यादव डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ, डाॅ. राजेश जैन एसएमओ डब्ल्यूएचओ। सभी अपनी पूरी क्षमता के साथ वाॅर रूम में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। साथ ही सांख्यिकी अधिकारी अजय शंकर बैरवा जिले सर्वे व फील्ड की रिपोर्टिंग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिसकी वजह से जिले की रिपोर्टिंग सही व समय पर हो पर रही है। रिपोर्टिंग में प्रतिभा राठौर सहायक के रूप में कार्य कर अपनी सेवाएं दे रही हैं।
इसके साथ ही वाॅर रूम को और सशक्त बनाने के लिए सुरेश मीना एपिडेमियोलाॅजिस्ट, मनोज शर्मा डीपीए एनसीडी, इरशाद मिर्जा दक्षता मेंटर, आदित्य तोमर यूएनएफपीए, अभिशेक सोलोमन डीपीओ एनटीसीपी, हर्षवर्धन सिंह फील्ड माॅनिटर भी अपनी सेवाएं दे रहें हैं जिनकी वजह से जिले में कोरोना को लेकर आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत निदान हो जाता है। ये सभी लोग वाॅर रूम में आने वाली समस्याओं एवं स्वास्थ्य से संबंधित सूचनाओं का त्वरित समाधान, उन पर तत्काल कार्यवाही की जाती है।
चिकित्सा विभाग का प्रयत्न है कि कोरोना का संक्रमण जिले में कभी ना आए। इसके लिए पूरा विभाग तत्पर है बस आमजन को जरूरत है संयम बरतने की। सभी लोग लाॅकडाउन का पालन करें और अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। कोई अत्यंत जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें।