जिले में बढती मौसमी बीमारियों के चलते उनसे बचाव व मच्छर जनित बीमारियों व मच्छरों के खात्मे के लिए एंटी लार्वा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिले में विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा विभाग के कार्मिकों द्वारा फोगिंग, टेमीफोस, एमएलओ आदि से मच्छरों को मारने के लिए कार्यवाही की गई।
विभाग की टीम ने विज्ञान नगर, आदर्श नगर, बंबोरी फाटक, बंबोरी, अरिहंत काॅलोनी, आलनपुर, आलनपुर तेलमिल क्षेत्र में साफ पानी की टंकियों में टेमीफोस, गंदे पानी व नालियों में एमएलओ व फोगिंग कर दवा का छिड़काव किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ तेजराम मीना ने बताया कि चिकित्सा विभाग के कार्मिकों ने एंटी लार्वा गतिविधियां करने के साथ साथ आमजन की समझाइश की गई कि वे अपने आस पास के इलाकों में सफाई रखें गंदा पानी इकट्ठा न होने दें। व समय समय पर कूलर व पानी की टंकियों को साफ करते रहें, जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।