जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने व गैर संचार रोगों से ग्रसितों को उपचार देने और के लिए वर्तमान में संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट वैन आमजन के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। जिले में मोबाइल ओपीडी में चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी जा रही हैं, साथ ही मौके पर ही मरीजों का रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे है साथ ही गैर संचारी रोगों शुगर, बीपी आदि के मरीजों को दवा व परामर्श उपलब्ध करवाई जा रही है।
मोबाईल ओपीडी वैन के संचालन से मरीजों को अपने निवास स्थान के समीप ही उपचार मिल पा रहा हैै। ओपीडी वाहन में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ को नियुक्त किया गया है।