मीणा समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर राज विहार कॉलोनी स्थित परिसर में आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्टी की अध्यक्षता हंसराज मीणा पूर्व कमिश्नर एवं कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्र प्रकाश मीणा ने की। संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम मीणा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत आदिवासी समाज के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई।
मंच संचालन राकेश दुब्बी बनास द्वारा किया गया। उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा ने समाज के युवाओं को सही दिशा में कार्य करने की प्रेरणा दी। डॉ. चंद्र प्रकाश मीणा ने विश्व आदिवासी दिवस को मनाए जाने में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को समझाया और प्रकृति प्रेमी आदिवासी समाज के द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को विस्तार पूर्वक बताया। संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम मीणा ने देश में आदिवासी समाज के योगदान को लेकर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए।
विचार गोष्ठी में जल, जंगल, ज़मीन संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर चर्चा की गई। इस दौरान उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा, हंसराज मीणा पूर्व कमिश्नर, भवानी सिंह मीणा पूर्व अध्यक्ष, डॉक्टर चंद्रप्रकाश मीणा 27 अध्यक्ष, संस्थान के अध्यक्ष घनश्याम मीणा, जयराम जी टोंड, संस्थान के कोषाध्यक्ष श्योपाल मीणा, प्रभुलाल दुब्बी बनास, मोहनलाल मांगरोल, उद्योग प्रसार अधिकारी पंकज मीणा,नीरज पार्षद, सुवालाल बड़ागांव सरोवर, रमाकांत खिरनी, मेघश्याम मध्य प्रदेश, हेमराज आदलवाडा, हनुमान मैनपुरा, लड्डू लाल नींदड़दा पूर्व कोषाध्यक्ष, रामजस जड़ावता, रामराज जोड़ली, आशाराम मीणा, धर्मचंद मीणा आदि उपस्थित रहे।