रैगर समाज प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी को लेकर आज सोमवार रविवार को रैगर छात्रावास शिव कॉलोनी खेरदा में युवाओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजेश कांवरिया और संचालन हेमराज तगाया ने किया। बैठक में रैगर समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आयोजित होने जा रहे प्रतिभा सम्मान समारोह की रूपरेखा तैयार कर युवाओं को जिम्मेदारी दी गई।
महेंद्र कंवरिया ने बताया कि 7 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह प्रस्तावित है। जिले में रैगर समाज के छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षाओ मे 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले को एवं प्रतियोगी परीक्षा पास करने, नवनिर्वाचित सरपंच, उपसरपंच, पार्षद और डायरेक्टर जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया जाएगा। जिनके आवेदन 3 अगस्त तक लिए जाएंगे। बैठक में सुखराम गुसाईंवाल, मोहित, गोविंद दोंदरी, प्रशांत वर्मा, जीतूराज गुसाईंवाल, हेमेन्द्र जोलिया, दयाराम, राजा गुसाईंवाल, रवि वर्मा, अशोक दोंदरी, अजय पचीपल्या, अशोक वर्मा करमोदा आदि शामिल रहे।
आदर्श स्टेनो क्लासेज (ऑफ़लाइन/ऑनलाइन)
जहां पर सभी स्टेनो कॉम्पीटीशन की तैयारी करवाई जाती है। जैसे आरएसएसएमबी स्टेनो, एसएससी स्टेनोग्राफर, राजस्थान हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर, सीआईएसएफ, बीएसएफ एवं सीआरपीएफ स्टेनोग्राफर परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है।
बैच प्रारंभ :- 1st और 15th हर महीने
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :-
सर जयसिंह भारद्वाज (सीनियर इंस्ट्रक्टर स्टेनो)
8005606583 / 9414496505
पता :- Plot No. E 10-11, RIICO Industrial Area, Sawai Madhopur