सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में कोविड संक्रमण एवं गाइडलाइन की पालना को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों के आयोजन को सीमित करने का निर्णय लिया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कोविड को देखते हुए चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों द्वारा रखे सुझावों के आधार पर 19 जनवरी को सुबह 9 बजे रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में महाआरती किए जाने का निर्णय लिया।
इसके बाद सुबह 11 बजे नगर परिषद कार्यालय में स्थित सवाई माधोपुर के संस्थापक महाराजा सवाई माधोसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस मौके पर ‘‘मैं सवाई माधोपुर हूं’’ विषय पर पत्र वाचन किया जाएगा। अगले दिन 20 जनवरी को सुबह 11 बजे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सवाई माधोपुर में सवाई माधोपुर अतीत से वर्तमान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा। अन्य कार्यक्रमों को कोविड संक्रमण के प्रसार को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। बैठक में यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, एसडीएम कपिल शर्मा, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।