जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता शर्मा की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार बौंली में विधिक साक्षरता क्लबों के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में ब्लाॅक बौंली के विधिक साक्षरता क्लबों के इंचार्ज (अध्यापकगण) एवं ग्राम पंचायत सरपंचों के साथ बैठक का आयोजन किया।
बैठक में उपस्थित विधिक साक्षरता क्लबों के इंचार्ज (अध्यापकगण) एवं ग्राम पंचायत सरपंचों को विधिक सेवा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में निर्देशित कर कानूनी जानकारी प्रदान की।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव ने बैठक में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए विधिक साक्षरता क्लबों के इंचार्ज (अध्यापकगण) एवं ग्राम पंचायत सरपंचों को प्रेरित किया तथा अपने-अपने विद्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में आमजन एवं विद्यार्थियों द्वारा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही बाल विवाह रोकथाम अभियान के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए आमजन एवं विद्यार्थियों के माध्यम से बाल विवाह रोकथाम अभियान का प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव ने उपस्थित विधिक साक्षरता क्लबों के इंचार्ज (अध्यापकगण) को विधिक सेवा योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि उच्च माध्यमिक स्तर के प्रत्येक निजी विद्यालयों मे विधिक साक्षरता क्बल की स्थापना की जा चुकी है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों व आमजन को रालसा एवं नालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी येाजनाओं की जानकारी प्रदान करना है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत सरपंचो को प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थापित विधिक सेवा क्लिनिक की जानकारी दी। इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के सरपंच राजेश गोयल सहित विभिन्न ग्राम पंचायतो सरपंच एवं विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकगण उपस्थित थे।
पीएचसी मलारना चौड़ का किया औचक निरीक्षण:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की सचिव श्वेता शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलारना चौड़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर, लेबर रूम, वार्ड की साफ-सफाई, चिकित्सालय में विद्युत एवं पानी की सुविधा, स्टाफ की व्यवस्था आदि की जांच की गई। चिकित्सालय में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित महिलाओं, गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले पोष्टिक आहार आदि की जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में डाॅक्टर सहित स्टाफ आदि उपस्थित थे।