जिला गोपालन समिति एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में हुई।
बैठक में जिले की पात्र छह गौशालाओं को वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु माह अप्रेल, मई एवं जून का आर्थिक सहायता 56 लाख 43 हजार रूपए देने का अनुमोदन किया गया। जिसमें से नंद बाबा गौसेवा समिति को 6 लाख 69 हजार 600, केशव गोरक्षा सेवा समिति भगवतगढ़ को 5 लाख 95 हजार 800, राधाकृष्ण गौ सेवा समिति सवाई माधोपुर को 15 लाख 3 हजार, रामदे गौशाला समिति बहरावंडा कलां को 15 लाख 40 हजार 800, गोपाल गौशाला समिति गंगापुर को 7 लाख 11 हजार तथा राधा मदनमोहन गौशाला वजीरपुर को 6 लाख 22 हजार 800 रूपए के अनुदान आर्थिक सहायता राशि दिए जाने का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला स्तरीय एवं पंचायत समिति स्तर पर खुलने वाली नंदी गौशाला के संबंध में की गई कार्यवाही की प्रगति समीक्षा कर निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करने के भी निर्देश पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दिए।
इसी प्रकार पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में विभिन्न विषयों एवं बिन्दुओं पर चर्चा कर संयुक्त निदेशक पशुपालन को निर्देश दिए। बैठक में जिले में पशुओं की संख्या, टीकाकरण, पशुओं के बीमारी की दशा में उपचार सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए। जिले में एनीमल बर्थ कंट्रोल के संबंध में पशुपालन विभाग से जानकारी प्राप्त की।
बैठक में संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. अशोक गौत्तम, डॉ.विशाल अरोडा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी, कृषि अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं समिति के सदस्य भागचंद सैनी आदि उपस्थित थे।