जिला गोपालन समिति, पशु क्रूरता निवारण समिति एवं नंदी गोशाला के संबंध में बैठक कलेक्टर कक्ष में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता की में हुई।
बैठक में जिले में नंदी गोशाला के लिए आवंटित भूमि में कार्य करवाने तथा इसके संचालन के संबंध में चर्चा करते हुए कलेक्टर पहाड़िया ने पशुपालन विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2020-21 में कामधेनू डेयरी योजना के लिए गहन जांच करते हुए आवेदकों की जानकारी सत्यापन करने तथा पात्र को योजना से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार पशु क्रूरता निवारण के संबंध में चर्चा कर निर्देश दिए। बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. अशोक गौत्तम ने योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी रामचंद्र मीना, कोषाधिकारी जितेन्द्र जैन, डॉ. ज्योति गुप्ता, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा, उप निदेशक कृषि विस्तार पीएल मीना, सुरेश गुप्ता सहित समितियों के सदस्य एवं नंदी गोशाला के पदाधिकारी उपस्थित थे।