मुस्लिम गद्दी समाज एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज जिला मुख्यालय स्थित गुलाब बाग़ पार्क में बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी अध्यक्ष लुकमान अहमद द्वारा की गई। इस दौरान सामजिक प्रतिभा सम्मान समारोह दीपावली अवकाश में करने, समाज के युवाओं का शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की ओर रुझान बढाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही सोसाइटी के विस्तार के संबंध में अगली बैठक 10 मार्च को आयोजित किए जाने का भी फैसला लिया गया
इस दौरान सोसाइटी सह-सचिव आरिफ खान, सचिव जावेद अली, मौलाना अफसार, शरीफ अहमद, असलम खान, सुफियान डोबडा, दिलशाद जाफरी, शब्बीर कालू, फिरोज खान, कलम खान, एतबार खान, यूनुस खान, डॉ. सईद अहमद, आसिफ खान, इमरान खान, सद्दाम खान सहित कई लोग मौजूद रहे।