नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम राजस्थान जिला सवाई माधोपुर की कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन जिला संयोजक विनोद मीना व जिला समन्वयक एस एल लालसौट्या की संयुक्त अध्यक्षता में जिला मुख्यालय पर महावीर पार्क में किया गया।
बैठक में जिला आई टी प्रभारी ओम प्रकाश मीना ने बताया कि न्यू पैंशन स्कीम कर्मचारियों के भविष्य को खतरे में डालने वाली योजना है क्योंकि यह म्यूचल फंड व शेयर मार्केट पर आधारित योजना है जिसमें कार्मिक की पेशन शेयर बाजार से निर्धारित होती है जिससे पेंशन राशि को लेकर अनिश्चिता बनी रहेगी। एनपीएस में सरकार केवल अशंदान राशि देकर अपनी इतिश्री कर रही है व कर्मचारियों के भविष्य को अन्धकार में डाल कर बुढापे का सहारा छीन रही है। अतः न्यू पेंशन स्कीम के स्थान पर पुरानी पेंशन नीति को प्रतिस्थापित किया जाए।
बैठक में सवाई माधोपुर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे डॉक्टर उमेश जाटव को ब्लॉक सलाहकार, विमल मीना को सभाध्यक्ष, राजेन्द्र शर्मा को ब्लाॅक संयोजक, मनोज शर्मा को ब्लाॅक समन्वयक, डॉक्टर महेश मीना को ब्लाॅक सचिव, दामोदर सैनी को ब्लाॅक सहसमन्वयक, केदार प्रसाद मीना को मीडिया प्रभारी व रामप्रकाश वर्मा को ब्लाॅक आई टी प्रभारी व सुरज्ञान मीना को सहसंयोजक मनोनीत किया गया। इस दौरान सी. एल रांवल, विनोद दुब्बी, रामकेश महेश्वरा सहित अनेक पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित थे।