पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेन्द्र राठौड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति गंगापुर सिटी के सभागार में मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा के 16 अगस्त को सवाई माधोपुर जिले में आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा, राज्यमंत्री देवस्थान विभाग राजकुमार रिणवा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, राज्य मोटर गेराज एवं सामान्य प्रशासन मंत्री हेमसिंह भड़ाना, के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त डा.रोहिताश शर्मा, संसदीय सचिव एवं खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, गंगापुर सिटी विधायक मानसिंह गुर्जर, हिण्डौन विधायक राजकुमारी जाटव, मनीष पारीक, जिला कलेक्टर पी.सी. पवन, जिला पुलिस अधीक्षक समीर सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने राज्य सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से रूबरू कराने के निर्देश दिए। राजेन्द्र राठौड़ ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे 16 अगस्त को राजस्थान गौरव यात्रा के तहत सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मन्दिर प्रातः 9 बजे हैलिकाॅप्टर से पहुंचेंगी। वहां पर वह त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन कर जिले में यात्रा आरम्भ करेंगी। मुख्यमंत्री त्रिनेत्र गणेश मन्दिर से हैलिकाॅप्टर से शेरपुर हैलिपेड पर उतरेंगी। वहां से राजस्थान गौरव यात्रा का रथ खतरी का वास पहुंचेगा। जहां आमजन की ओर से मुख्यमंत्री की यात्रा का स्वागत किया जाएगा। रथ खतरी का वास से बजरिया पहुंचेगा बजरिया में आमजन की ओर से रथ का स्वागत किया जाएगा। बजरिया से रथ सूरवाल पहुंचेगा जहां पर आमजन की ओर से रथ का स्वागत किया जाएगा। यह रथ सूरवाल से दुब्बी पहुंचेगा जहां पर मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा का आमजन की ओर से स्वागत किया जाएगा। दुब्बी से यह रथ भाड़ौती पहुंचेगा भाड़ौती में भी स्वागत होगा। भाड़ौती से मलारना डूंगर एवं बहतेड़ तिराहे पर रथ पहुंचेगा जहां पर मुख्यमंत्री की यात्रा का स्वागत किया जाएगा। वहां से यह रथ मोरपा पहुंचेगा मोरपा में भी आमजन की ओर से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। मोरपा से रथ बाटोदा पहुंचेगा बाटोदा में भी आमजन की ओर से रथ का स्वागत किया जाएगा।
बाटोदा में दोपहर 12ः30 बजे मुख्यमंत्री की आमसभा भी आयोजित की जाएगी। आमसभा में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री रूबरू होंगी। वहीं इस अवसर पर विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होंगे। राजस्थान गौरव यात्रा का रथ बाटोदा से जीवद नदी पहुंचेगा जहां पर आमजन की ओर से रथ का स्वागत किया जाएगा। जीवद नदी से यह रथ अमरगढ़ चौकी पहुंचेगा। वहां पर भी आमजन की ओर से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। अमरगढ़ चौकी से यात्रा का रथ गंगापुर सिटी पहुंचेगा, गंगापुर सिटी में अपरान्ह 3ः30 बजे आमसभा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू होंगी व विकास कार्याे का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगी। गंगापुर सिटी से मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा का रथ करौली जिले की ओर प्रस्थान कर जाएगा। मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए सफाई की समूचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सड़कों तथा डिवाइडर की मरम्मत की जाए। उन्होंने आमसभा में आगन्तुकों के लिये पेयजल एवं मोबाइल टाॅयलेट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।