Thursday , 22 May 2025
Breaking News

सतसिंह के शेष हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कई गांवों की हुई सभा

मलारना डूंगर थाना की ग्राम पंचायत सांकड़ा के निवासी सतसिंह मीणा की श्यामोली बनास नदी के पेटे में 25 जनवरी को दिन दहाड़े दोपहर बाद तीन बजे के लगभग सामूहिक रूप षड़यंत्र के तहत की दर्जनों की संख्या में खनन माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई। जिससे क्षेत्र के लोगों में पुलिस प्रशासन एवं खनन माफियाओं के प्रति असन्तोष व आक्रोश व्याप्त हैं।
जिसे लेकर सांकड़ा गांव के ग्रामीणों ने गांव के पंच पटेलों के आदेशानुसार शनिवार को गांव की सभी पंच पटेलों एवं युवाओं की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी सर्वसम्मति से एसएचओ को ज्ञापन देने का निर्णय लिया और मलारना डूंगर थाने पहुकर एसएचओ को ज्ञापन दिया। जिसमें शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।
ग्रामीणों के एसएचओ की बात से संतुष्ट नहीं होने के कारण रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकड़ा के समीप स्थित महादेव के मंदिर परिसर में कई गांवों के पंच पटेलों की सभा का आयोजन किया गया।

Meeting of several villages in the absence of arrest of remaining satsingh killers
मिली जानकारी के अनुसार सभापति चौहान पुरा गांव के मुड़या पटेल गुर्जर एवं उपसभापति बजरंग लाल मीणा पटेल खेड़ला को चुनकर उनके नेतृत्व में सभा का आयोजन किया गया।
सभा के दौरान रामसहाय गुर्जर रिटायर्ड हवलदार चौहान पुरा, मूलचंद पटेल पनियाला रामकरण पूर्व सरपंच, केदार पटेल मकसूदन पुरा सरपंच पति मोर सिंह गुर्जर, गुलशेर खान, अल्लाह नूर खान, खाजूद्द्दीन खान रघुवंठी, शमशेर खान, रामलाल गुर्जर डांडा, खेड़ला एवं खेड़ला की झोपड़ी से रंगलाल पटेल, पृथ्वीराज पटेल, प्रभु लाल मीणा, रतिराम मीणा, पूर्व सरपंच रतन लाल मीणा एवं पूर्व सरपंच हरकेश मीणा सांकड़ा से सरपंच पति राम सिंह खटाना, पूर्व सरपंच श्याम लाल गुर्जर, लड्डू लाल गुर्जर, घनश्याम गुर्जर, छितरमल मल गुर्जर, बाबूलाल मीणा, भागचंद मीणा, घनश्याम मीणा, जगन लाल मीणा सहित अन्य कई गणमान्य पंच पटेल मौके पर एकत्रित हुए।
सभा के दौरान चौहान पुरा, मकसूदनपुरा, खेड़ला, डांडा, खेड़ला की झोपड़ी रघुवंठी सहित अन्य सभी गांवों के पंच पटेलों ने सर्वसम्मति से कहा कि अपराधी की ना तो कोई जात होती हैं ना ही कोई धर्म होता है। आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और सजा दिलाने के लिए सांकड़ा गांव का हम सभी गांवों के पंच पटेल तन मन धन से साथ देंगे।
हत्यारों को सजा प्रशासन जल्द ही देगा अन्यथा धरना प्रदर्शन व आन्दोलन करके हर तरह से तैयार अपराधियों सजा दिलाकर रहेंगे चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े। ऐसा अक्षम अपराध हमारे क्षेत्र में पहले कभी नहीं हुआ, अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो अन्य नए-नए अपराधी पनपेंगें। यह अपराध प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है।
इसी दौरान सतसिंह हत्याकांड के जांच अधिकारी एसी एसटी सी.ओ. शकिल खान सभा में पहुंचे और पंच पटेलों से वार्ता के दौरान बताया कि इस अनुसंधान में पूछताछ के दौरान नामजद आरोपीयों के अलवा और भी कई आरोपी सामने आ रहे हैं। कोविड की जांच करवाकर तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बैठक में उपस्थित सभी पंच पटेलों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर मलारना डूंगर व मलारना स्टेशन पुलिस चौकी के कर्मचारियों व अधिकारियों पर कई प्रकार के आरोप लगाते हुए सभी स्टॉफ को लाइन के लिए एसटीएससी सीओ शकील खान को ज्ञापन दिया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि अगर 3 दिन के अंदर अंदर शेष रह रहे सभी अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो क्षेत्र के लोग उग्र आंदोलन किया जाएगा इसका जिम्मेदार प्रशासन स्वयं होगा।
इस पर सीओ खान ने कहा कि एफआईआर में नामजद आरोपियों के अलावा और आरोपी हुई सामने आ रहे हैं अनुसंधान अभी जारी है। इसमें षड्यंत्र की हत्या करने की धारा भी जोड़ दी गई है। जल्द से जल्द सभी आरोपी पुलिस हिरासत में होंगे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Tractor-trolley loaded with gravel collided with electric pole in bonli sawai madhopur

विद्युत पोल से टकराई अ*वैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली

विद्युत पोल से टकराई अ*वैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली     बौंली/सवाई माधोपुर: हवेली चौके …

Kotwali Police Sawai Madhopur News 20 May 25

अ*वैध हथ*कढ़ श*राब के साथ एक आरोपी गिर*फ्तार

अ*वैध हथ*कढ़ श*राब के साथ एक आरोपी गिर*फ्तार     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली …

Fire Forest Office Khandar police sawai madhopur news 20 May 25

वन विभाग कार्यालय में आग लगाने वाले आरोपी को पकड़ा

वन विभाग कार्यालय में आग लगाने वाले आरोपी को पकड़ा     सवाई माधोपुर: खंडार …

Bamanwas Police Sawai Madhopur News 20 May 25

2 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का ला*लच देकर 41 लाख रुपए ठ*गे

2 करोड़ रुपए का लोन दिलाने का ला*लच देकर 41 लाख रुपए ठ*गे     …

Fire broke out in a factory located in RICO Industrial Area gangapur city

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान     सवाई …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !