जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों ने उनके द्वारा अब तक किए गए कार्याे की प्रगति समीक्षा करते हुए दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को दिए गए वाहन में जीपीएस सिस्टम लगाने तथा इसकी मॉनिटरिंग करने के संबंध में निर्देश दिए।
चुनाव आदर्श आचार संहिता की पालना करवाने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों एवं प्रभारी को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में डाक मतपत्र प्रकोष्ठ, मीडिया मानिटरिंग प्रकोष्ठ, भंडार प्रकोष्ठ सहित अन्य प्रकोष्ठ के अधिकारियों से भी प्रगति चर्चा कर निर्देश दिए गए। इस मौके पर विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।