जिला परिषद सवाई माधोपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार गंगापुर सिटी में ग्राम सेवकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं जिला परिषद सवाई माधोपुर के दोनों अधिशासी अभियंता एवं समस्त ग्राम सेवक भी उपस्थित थे।
इस बैठक में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनाए नरेगा एवं एसएफसी/टीएफसी के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बैठक में विकास अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को कार्य करने के लिए निर्देशित किया तथा यह भी निर्देशित किया कि अच्छा काम करें और इस जिले को सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान पर लाने का प्रयास करें।