7 जुलाई 2018 को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर शनिवार को सुबह 11 बजे चारो मंडलो की सयुक्त बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि विधायक मानसिंह गुर्जर, उपसभापति दीपक सिंघल, मंडलाध्यक्ष मनोज बंसल, दामोदर शर्मा, मदनमोहन सैनी, महेंद्र मीणा, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा, जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव, मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिओम पटेल मंचासीन थे।
सर्वप्रथम श्री श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व भारत माता के चित्र पटल पर दीप प्रज्वलित किया गया। सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक मानसिंह गुर्जर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर पधार रहे हैं। कार्यक्रम में पूरे राजस्थान में से लगभग 2.50 लाख लाभार्थी जन सवांद कार्यक्रम में पहुँचेगे और प्रधानमंत्री से सीधा जन सवांद करेंगे। गंगापुर सिटी से लगभग 1500 लाभार्थी जयपुर पहुँचेगे। लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बूथ स्तर के कार्यकर्ता लाभार्थियों को पीले चावल देकर प्रधानमंत्री के जन सवांद कार्यक्रम में पहुचने के निमंत्रण देगे। यह राजनीति कार्यक्रम ना होकर आम जनता से सीधा जन सवांद कार्यक्रम है। वाहन व्यवस्था की जिम्मेदारी सरकार की होगी। 7 जुलाई को सुबह 7 बजे लाभार्थी व भाजपाई जयपुर के लिए रवाना होंगे।
मीडिया प्रभारी आर सी गुर्जर जे बताया कि 7 जुलाई कार्य्रकम को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भी बैठक रखी जायेगी। 1 जुलाई शहर मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक विनायक वाटिका में जिसके प्रभारी सुशील दीक्षित उपसभापति दीपक सिंघल होंगे। 2 जुलाई को ग्रामीण मंडल के बूथ स्तर के कार्यर्ताओं की वैठक महुकला में प्रभारी जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव व मिट्ठू सिंह गुर्जर होंगे। 3 जुलाई को तलावड़ा मंडल की बैठक अमर गढ़ चौकी प्रभारी भाजयुमो जिला महामंत्री ओमी कटारिया व जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा होंगे। 3 जुलाई को वजीरपुर मंडल की बैठक शिक्षण संस्थान कुसाय प्रभारी प.स. घनश्याम शर्मा व हरिओम पटेल होंगे।
बैठक में मोर्चा शहर मंडल के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद रैगर तथा तलावड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज रैगर का विधायक ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इन्द्रराज डारेक्टर बाबू खां, हरकेश सरपंच, रामसिंह खटाणा, पुखराज सलेमपुर, गोरन्ती मीना, अंजू जाटव, कुदरत अली, बत्तूलाल गुर्जर, बाबू माली, कौशल बोहरा, भगवान सैन, हेमेंद्र तिवारी, दिलीप पंवार, हरकेश, रूपसिंह, प्रदीप चोपड़ा, राजेन्द्र, गोविंद, मकसूद, घासीलाल व अन्य कई लोग मौजूद थे।
मीडिया प्रभारी आर सी गुर्जर जे बताया कि 7 जुलाई कार्य्रकम को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की भी बैठक रखी जायेगी। 1 जुलाई शहर मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक विनायक वाटिका में जिसके प्रभारी सुशील दीक्षित उपसभापति दीपक सिंघल होंगे। 2 जुलाई को ग्रामीण मंडल के बूथ स्तर के कार्यर्ताओं की वैठक महुकला में प्रभारी जिला महामंत्री जमनालाल वैष्णव व मिट्ठू सिंह गुर्जर होंगे। 3 जुलाई को तलावड़ा मंडल की बैठक अमर गढ़ चौकी प्रभारी भाजयुमो जिला महामंत्री ओमी कटारिया व जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार शर्मा होंगे। 3 जुलाई को वजीरपुर मंडल की बैठक शिक्षण संस्थान कुसाय प्रभारी प.स. घनश्याम शर्मा व हरिओम पटेल होंगे।
बैठक में मोर्चा शहर मंडल के नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष प्रेमचंद रैगर तथा तलावड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पृथ्वीराज रैगर का विधायक ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इन्द्रराज डारेक्टर बाबू खां, हरकेश सरपंच, रामसिंह खटाणा, पुखराज सलेमपुर, गोरन्ती मीना, अंजू जाटव, कुदरत अली, बत्तूलाल गुर्जर, बाबू माली, कौशल बोहरा, भगवान सैन, हेमेंद्र तिवारी, दिलीप पंवार, हरकेश, रूपसिंह, प्रदीप चोपड़ा, राजेन्द्र, गोविंद, मकसूद, घासीलाल व अन्य कई लोग मौजूद थे।