राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिलें में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 15 अगस्त 2021 से आयोजित किये जाने वाले वृक्षारोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आज गुरुवार को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा ए.डी.आर. सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में मीटिंग का आयोजन किया गया। श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने मीटिंग में उपस्थित अधिकारीगण को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में सम्पूर्ण जिलें मे अलग-अगल स्थानों पर 15 अगस्त को वृक्षारोपण अभियान आयोजित किया जाना है। जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा में पौधे लगाने हेतु जगह चिन्हित करने, पौधो की सुरक्षा हेतु ट्री-गार्ड की व्यवस्था, ऐसा स्थान या राजकीय भूमि चिन्हित करने जहां पर पानी की उपलब्धता सुलभ हो और साथ ही पशुओं से पौधों के बचाव हेतु फैंसिंग या बाड़ की व्यवस्था हो ताकि लगाए गए पौधे नियमित रूप से पानी एवं देखभाल से सघन वन का रूप से सकें आदि के संबंध में निर्देश प्रदान किये।
साथ ही जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी विभागों के परिसर, स्कूल, कॉलेज परिसर एवं उद्यानों आदि को वृक्षारोपण हेतु चिन्हित किए जाने के संबंध में चर्चा कर निर्देशित किया गया। इस अवसर पर पंकज कसाना सहायक वन संरक्षक, सामाजिक वानिकी सवाई माधोपुर, राजप्रताप सिंह रानावत जे.ई.एन. नगर परिषद सवाई माधोपुर, घनश्याम बैरवा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सवाई माधोपुर, प्रकाश त्रिवेदी सहायक विकास अधिकारी सवाई माधोपुर और मोहनलाल शर्मा प्रभारी खेल माध्यमिक शिक्षा सवाई माधोपुर आदि उपस्थित थे।