नालसा विधिक सेवा शिविर 30 जून की तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श हेतु अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर की अध्यक्षता में एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित हुई।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से उनके विभाग में सरकार द्वारा आमजन के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर योजनाओं के पात्र लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशक्तजनों के लिए व्हीलचैयर, बेसाखी, ट्राईसाईकिल जैसे उपकरणों से जरूरतमंदों को लाभांवित करने की बात कही।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरणक की सचिव श्वेता शर्मा ने बैठक में सभी अधिकारियों से शिविर की तैयारियों के संबंध में प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से अब तक की गई तैयारियों के संबंध में भी जानकारी ली।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर कुमार ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा, एसडीएम सवाई माधोपुर रधुनाथ खटीक, जिला परिवहन अधिकारी पीआर जाट, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह, विकास अधिकारी सवाई माधोपुर सरोज बैरवा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।