बेटियां अनमोल है का संदेश गांव गांव पहुचांनें के लिए आगामी तीनों चरणों में दिनांक 14, 25 एवं 28 सितम्बर 2018 को आयोजित होने वाली बेटी पंचायत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के पीसीपीएनडीटी डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर आशीष गौतम ने सवाई माधोपुर की ब्लाॅक मिटींग में उपस्थित चिकित्सकगणों, ए.एन.एम., सहित पैरा मेडिकल स्टाॅफ को बेटी पंचायत के द्वितिय चरण को सफल बनाने, किस तरह कार्यक्रम में अधिक से अधिक ग्रामीणों को जोड़ने, इत्यादि के बारे मे अवगत कराया गया।
बैठक में डाॅ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. दिलिप मीना खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,सुधीन्द्र शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम, मनेाज अग्रवाल खंड कार्यक्रम प्रबंधक स.मा. उपस्थित रहें।