जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज सोमवार को श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित होने वाली ऑनलाईन व ऑफलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि दिनांक 14 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सभी व्यापारी अपने वित्तीय लेन-देन के विवादों का आपसी सुलह एवं समझौते द्वारा निराकरण करा सकते हैं, मुख्य रूप से अनादरित चैकों के मामले, ताकि अधिकाधिक विवादों का आपसी सुलह एवं समझाईश के जरिए निराकरण हो सके।
इस प्रक्रिया में केवल एक आवेदन के माध्यम से सभी वित्तीय लेन-देन के विवादों का निराकरण किया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य विवादों को आपसी समझाईश के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जाता है एवं अधिकांश विवादों का निस्तारण होता है।
जिला प्राधिकरण सचिव ने सभी व्यापारियों से इस मंच का लाभ उठाने का अपील की, ताकि अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण किया जा सके। इस अवसर पर भगवान गुप्ता अध्यक्ष वस्त्र व्यापार संघ तथा शकील अंसारी महामंत्री वस्त्र व्यापार संघ सवाई माधोपुर उपस्थित रहे।