मेगा जॉब फेयर में 25 नामी कंपनियां देंगी 8 हजार बेरोजगारों को रोजगार
कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 13 मई को सवाई माधोपुर में “राजस्थान मेगा जॉब फेयर” आयोजित किया जाएगा।
विभाग की आयुक्त रेणु जयपाल ने शुक्रवार को मेला स्थल दशहरा मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मेगा जॉब फेयर का आयोजन कर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। अब तक 6 संभाग एवं जिला मुख्यालयों में ऐसे फेयर आयोजित करने के पश्चात् 13 मई को सवाई माधोपुर में केन्द्रीय बस स्टैंड के पास दशहरा मैदान में जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा, जिसमें 8 विभिन्न सेक्टर की 62 प्रोफाइल के साथ 8 हजार वेकेन्सी के साथ 25 नामी कंपनियां भाग लेंगी।
क्यूआर कोड की सहायता से आशार्थी स्कैन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जॉब फेयर सुबह 9 बजे से प्रारम्भ होगा जो सायं 4 बजे तक चलेगा। इस दौरान जिला रोजगार कार्यालय सवाई माधोपुर के सहायक निदेशक राजकुमार मीना, सहायक निदेशक मनोज पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
युवा मामले और खेल विभाग (स्वतंत्र प्रभार), नियोजन एवं उद्यमिता विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग, प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग, सांख्यिकी विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ राज्यमंत्री अशोक चांदना 13 मई को प्रातः 11 बजे बूंदी से सवाई माधोपुर प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे दशहरा मैदान सवाई माधोपुर में राजस्थान मेगा जॉब फेयर में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। राज्यमंत्री के निजी सहायक ने बताया कि मंत्री शाम 4 बजे बूंदी के लिए प्रस्थान करेंगे।