राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु एडीआर सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में मेगा विधिक शिविर एवं डोर स्टेप प्री. काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया। श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत ऑनलाईन ऑफलाईन का आयोजन 11 फरवरी को किया जा रहा हैै, जिसमें वन टाइम सेटलमेंट आफॅर के माध्यम से लंबित मामलों मोटर दुर्घटना दावा के राजीनामा योग्य प्रकरणों का भी निस्तारण किया जाना है। जिसमें लोक अदालत लंबित प्रकरणों में से अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण होने पर न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की संख्या भी कम होगी, जिससे न केवल पक्षकारान अपितु अदालत के कीमती समय की भी बचत की जा सकती है।
जिसमें अधिकाधिक प्रकरणों की समझाइश कर उनका निस्तारण करने की अपील की गई। जिला मुख्यालय पर मेगा विधिक शिविर कैंप में उपस्थित आम-जन को विधिक जानकारी देकर राष्ट्रीय लोक के बारे में जागरूक कर आम-जन को नगर परिषद की ओर से भूखण्ड पट्टा वितरण किया। मेगा विधिक शिविर कैंप में उपस्थित श्रम विभाग की ओर से जिला सन्मव्यक दीक्षांत शर्मा एवं कॉमन सर्विस सेन्टर संचालक मोहित शेर ने मेगा विधिक शिविर कैप में उपस्थित आम जन के ई-श्रम कार्ड बनाये गए।