प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSYM) का शुभारम्भ कार्यक्रम का मंगलवार को गुजरात के वस्त्राल से सजीव प्रसारण सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित रेलवे लोको शेड में किया गया। भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों को वृद्धावस्था सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 फरवरी से प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना प्रारम्भ की गई है। योजना की क्रियान्विति भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सी.एस.सी. ई-गर्वनेन्स सर्विस इण्डिया लिमिटेड के माध्यम से की जायेगी।
रेलवे लोको शेड में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए एसीपी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत 15 हजार रूपए से कम आय वाले 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य के श्रमिकों के द्वारा आयु के अनुसार 55 रूपए से 200 रूपए तक का प्रति माह अंशदान दिये जाने पर उतना ही अंशदान भारत सरकार के द्वारा दिया जायेगा तथा श्रमिक की 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर उसे तीन हजार रूपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि असंगठित कामगार यथा घरेलू कामगार, थड़ी-ठेला चालक, हमाल, ईट-भट्टा श्रमिक, कचरा बीनने वाले, रिक्शा चालक, भूमिहीन श्रमिक, कृषि श्रमिक, निर्माण श्रमिक, बीड़ी श्रमिक, हैण्डलूम श्रमिक, चर्मकार आदि के रूप में कार्यरत श्रमिक योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजीयन के लिए कोई भी श्रमिक जो असंगठित श्रमिक की श्रेणी में आता है तथा पात्रता रखता है पंजीयन हेतु अपने आधार कार्ड, बचत खाता, जनधन खाता की पासबुक एवं रजिस्ट्रेशन मोबाईल नम्बर के साथ नागरिक सेवा केन्द्र में सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस), कर्मचारी राज्य बीमा निगम, (ई.एस.आई.सी.) एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी.एफ.ओ.) के तहत कवर्ड श्रमिक योजना के लिए पात्र नही है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर एवं श्रम विभाग सवाई माधोपुर के द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजना के अन्तर्गत सवाई माधोपुर जिले के श्रमिकों को 25 कार्ड वितरित किए गए। नोडल अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 357 कार्ड वितरित किए जा चुके है।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि नागेन्द्र, वित्तीय सलाहकार तहसीलदार सवाई माधोपुर मनीराम खींचड़ एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रदीप कुमार शर्मा, सहायक श्रम आयुक्त सी.एल. वर्मा, सुरेश जैन, सीएससी यूनियन अध्यक्ष सियाराम मीना सहित श्रमिकगण एवं सीएससी से जुड़े सभी कर्मचारी उपस्थित थे।