स्थानीय निकाय नगर परिषद् सवाई माधोपुर में 1 मई को वार्ड नम्बर 5 व 6 के महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर के सामने इन्दिरा मैदान में प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किया जाएगा।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में 1 एवं 2 मई को सवाई माधोपुर की एण्डवा व जीनापुर, चौथ का बरवाड़ा की महापुरा, बौंली की बागडोली, मलारना डूंगर की शेषा, गंगापुर सिटी की महुकलां, वजीरपुर की मीना बडौदा, बामनवास की बिछोछ एवं खण्डार की कोसरा में महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।