
रणथंभौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सवाई माधोपुर में जिला उद्योग केंद्र की ओर से जिला मुख्यालय इंदिरा मैदान पर चल रहे रणथंभौर उद्योग एवं हस्तशिल्प मेले में गत शुक्रवार को जिला अग्रवाल महिला मंडल की ओर से बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़े अग्रवाल समाज की महिला जिला अध्यक्ष खुशबू गर्ग एवं महामंत्री वर्षा सिंहल ने बताया कि प्रतियोगिता में बालिका वर्ग के लिए अलग एवं महिलाओं की अलग मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई।

प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की सीमा बंसल सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, अक्षिता जैन, स्वाति बंसल ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान अंजू मंगल द्वितीय स्थान सोनम मित्तल तृतीय स्थान वर्षालिपी सिंहल ने साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान ऋषिका बंसल, द्वितीय स्थान प्रियंका बैरवा, तृतीय स्थान सपना मीना को दिया। विजेता प्रतिभागियों को जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुग्रीव मीणा ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर जिला अग्रवाल महिला मंडल की उपाध्यक्ष नीतू सिंघल, कल्पना अग्रवाल, मनोरमा गर्ग, माया गुप्ता, नीतू गर्ग, सोनम मित्तल, तोशिता अग्रवाल आदि महिलाएं उपस्थित रही l