जिला मुख्यालय पर वार्ड न. 23 के खंगारों के मोहल्ले में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आने की समस्या को लेकर एसडीपीआई की ओर से कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग सवाई माधोपुर के नाम एक ज्ञापन देकर पीने के लिए पानी की मांग की गई है। ज्ञापन में बताया कि कई दिनों से नलों में पानी नहीं आने से लोगों को दूरदराज पानी की टंकी से पानी लाना पड़ रहा है। जिससे लोगों में गुस्सा है।
इस समस्या को लेकर वार्ड पार्षद को कई बार अवगत किया जा चुका है लेकिन कोई भी इस समस्या का निवारण करता नजर नहीं आ रहा है। जिला महासचिव शाहिल खान ने कहा की ये समस्या काफी दिनों से चल रही है लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है और इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण नहीं किया गया तो पानी के लिए आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में शाहिल खान, अरबाज खान, सलमान नद्दाफी, राहुल खंगार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।