पथिक लोक समिति के नेतृत्व में जंगल प्रेमियों एवं वन्यजीव प्रेमियों ने गणेश धाम चौराहा तथा कलेक्ट्रेट परिसर में रणथम्भौर बाघ परियोजना संरक्षण को प्रभावी एवं पारदर्शी बनाए रखने के साथ-साथ विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिए पथिक लोक सेवा समिति के सचिव मुकेश सीट एवं वन्यजीव प्रेमियों ने बताया कि रणथम्भौर बाघ परियोजना संरक्षण के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा यथोचित कदम उठाए जाने से निःसंदेह दुर्लभ जीव बाघ संरक्षण अति प्रभावी हुआ है। उच्च स्तरीय योजनाओं के बाद भी कुछ अवांछनीय गतिविधियों से जंगल व बाघ प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने 11 सूत्री मांग करते हुए बताया कि वीआईपी के नाम से सरकारी जिप्सी का जंगल में कितनी बार प्रवेश होता है, जोन किस प्रकार तय किए जाते हैं, यह एक गंभीर विषय है इसकी जांच करवाई जाए, रात्रि सफारी किस प्रकार से कर ली जाती है, और कौन इसकी इजाजत देता है, जांच करवाई जाए। साथ ही मांग करते हुए कहा कि कर्तव्यनिष्ठा से कार्यरत उपवन संरक्षक बीजू जाॅय का स्थानान्तरण निरस्त करवाया जाए। इस मौके पर उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि अगर जल्द ही हमारी 11 सूत्री मांगों पर विचार कर पूरा नहीं किया गया तो आगे एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार की होगी।