नेशनल मूवमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम राजस्थान जिला सवाई माधोपुर द्धारा जिला आई टी प्रभारी ओम प्रकाश मीना के नेतृत्व में उप जिला कलेक्टर बौंली विजेन्द्र मीना को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर नवीन पेंशन योजना को समाप्त कर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नीति का लाभ प्रदान करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि 1 जनवरी 2004 से प्रदेश में नवीन भर्तियों में राजकीय कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन नीति को समाप्त करके नवीन अंशदायी पेंशन योजना को लागू कर दिया गया था। नवीन पेंशन नीति शेयर बाजार पर आधारित होने के कारण कर्मचारी को सेवानिवृति पर मिलने वाली निश्चित राशि की
गारन्टी नहीं दे पाती है। इस योजना में मिलने वाली पेंशन फिक्स रहती है और उसमें मंहगाई भत्ता व वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया जाता है व यह पेंशन योजना ना होकर शेयर बाजार आधारित 100 प्रतिशत असुरक्षित म्यूचल फण्ड योजना है।
इस दौरान उपखण्ड आई टी प्रभारी आशीष राजौरा, रामचरण मुराड्या, प्रकाश नरानिया, चैथमल सिंहल, रतन लाल मीना सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।