राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खिजुरी गांव में हुई घटना ने तूल पकड़ लिया है। गत 22 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिजूरी ब्लॉक चौथ का बरवाडा में कार्यरत इकबाल अहमद वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान को कक्षा 10 की छात्राओं को कम्पयूटर लेब में अभ्रदता करने का आरोप लगाकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षक के साथ मारपीट गई।
जिसको लेकर अध्यापक द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ मामले की निष्पक्ष जांच एवं शिक्षक से मारपीट करने वाले लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर गत बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दर्ज प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए। वहीं उन्होंने बताया की यदि शिक्षक जांच में दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
ड्यूटी अध्यापक के साथ मारपीट एवं बाल काटे गए, इतना ही नहीं तथाकथित लोगों द्वारा अध्यापक के साथ मोब लिंचिग की घटना को अन्जाम देकर जान से मारने का प्रयास भी किया गया। ऐसे में कानून अपने हाथ में लेकर किसी अध्यापक को इस बेरहमी से पीटने का अधिकार किसी को भी नहीं हैं। अध्यापक के ऑन ड्यूटी होने पर ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने पर संबंधित ग्रामीणों के विरूद्ध राजकार्य में बाधा पहुंचान एवं अध्यापक के साथ मारपीट करने पर मोब लिचिंग का मामला दर्ज कर एवं घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएं। यदि शिक्षक के साथ मारपीट एवं बाल काटने के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर संगठन को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।