सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया सवाई माधोपुर द्वारा जिले में राजनीतिक पार्टीयों से सम्बन्धित लोगों द्वारा चलाये जा रहे सेक्स रैकेट के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया के जिलाध्यक्ष शाहबुद्दीन राईन ने बताया कि सवाई माधोपुर में बीजेपी और कांग्रेस की पूर्व महिला जिला अध्यक्षों द्वारा चलाए जा रहा है सेक्स रैकेट की घटना बहुत ही निंदनीय है।
एक महिला होकर इस तरह अनैतिक कार्य करना और पूर्व नियोजित प्लान के साथ सेक्स रैकेट को चलाना बहुत ही शर्मनाक घटना है। जिला कमेटी ने दोनों महिलाओं पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा निष्पक्ष जांच द्वारा इनके रैकेट से जुड़े अन्य लोगों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ ही पीड़िता को उचित सुरक्षा और मुआवजा देने की भी मांग की।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष शहाबुद्दीन अहमद राईन, जिला महासचिव रईस, अहमद जैदी, विधानसभा महासचिव शाकिर राई, मोहम्मद हनीफ, अब्दुल अजीज आदि लोग मौजूद थे।