अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज ने सम्पूर्ण भारत में सफाई कामगार के हित में निर्णय लेते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानचंद जीनवाल के निर्देशानुसार जिला ईकाई कार्यकर्ताओ ने संगठन जिलाध्यक्ष किशन गोयर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. सूरजसिहं नेगी को ज्ञापन सौंप कर सफाई ठेकेदारी प्रथा को तत्काल समाप्त करने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि सफाई कामगार वर्ग के सदस्यों को ठेकेदारो द्वारा आर्थिक मानसिक शोषण किया जाता है। कोरोना महामारी में सफाई कर्मचारीयों ने अपने परिवार की चिंता न करते हुए देश, प्रदेश की सेवा ईमानदारी, कर्तव्य, निष्ठापूर्वक जिम्मेदारी निभाई, वाल्मिकी समाज का मुख्य पुश्तैनी व्यवसाय सफाई कार्य ही है।

निजी क्षेत्र में (अनु. जाति) सफाई कामगार वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ दिया जाए। ताकि यह लोग भी देश के विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। ज्ञापन देने वालों में खेमराज कलोसिया, सुनिल बैरवा, भंवर डागर (सचिव), तुफान पंवार (पार्षद) और सुरेन्द्र कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।