कोविड स्वास्थ्य सहायक संघर्ष समिति ने आज सोमवार को कोविड स्वास्थ्य सहायकों की विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम सूरज सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की शहीद स्मारक जयपुर पर पिछले 87 दिन से सीएचए का धरना चल रहा है।
लेकिन राजस्थान सरकार ने किसी प्रकार की सकारात्मक वार्ता नहीं की है। अब तक सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन मिला है। ज्ञापन में बताया की अगर हमारी मांगे जल्द से जल्द नहीं मानी तो बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी।