जिला मुख्यालय पर ब्रह्मपुरी कॉलोनी, विनायक पथ, सिविल लाईन 3 एवं तिवारी स्कूल के पास के निवासियों ने सहायक अभियन्ता जलदाय विभाग सवाई माधोपुर को ज्ञापन सौंपकर कॉलोनी में जल वितरण व्यवस्था पूर्ववत सही करवाने की मांग की है।
कॉलोनी के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि करीब 10 वर्षों से चली आ रही पेयजल की समस्या झेल रहे लोगों को काफी संघर्ष एवं प्रयासों के बाद जुलाई 2020 में अमृत योजना के तहत नई पाईप लाईन डालने से राहत मिली थी।
लेकिन किसी दबाव या गलत सलाह पर 13 मार्च को इस लाईन से अन्य लाइन में कनेक्शन करने से काॅलोनी में पुनः पानी आना बन्द हो गया है। इस लाईन से कई कनेक्शन देने के बाद अब अन्य लाईन में जोड़ने से कॉलोनी वासियों के सामने पुनः पूर्ववत पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है।
कॉलोनी वालों ने ज्ञापन में बताया कि इस व्यवस्था को पुनः पूर्ववत नहीं करने पर लोगों को आन्दोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जलदाय विभाग की होगी।