राजस्थान उर्दू संघर्ष समिति शाखा सवाई माधोपुर ने उर्दू शिक्षा संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी, (प्रारंभिक शिक्षा) से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा।
समिति के जिला संयोजक मोइन खान ने बताया कि राजस्थान संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार क्रमिक अनशन किया जा रहा है, जिसमे उर्दू भाषा के नवीन पद सृजित करने तथा कार्यालय में अल्पभाषा प्रकोष्ठ का गठन की मांग भी शामिल थी। राज्य सरकार ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए हैं मगर उक्त मांगों पर अब तक चुरू के अलावा अन्य जिलों में किसी भी प्रकार की कोई कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जिला संघर्ष समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा से मुलाकात कर जिले में भी अल्प भाषा प्रकोष्ठ के गठन तथा अल्पसंख्यक बहुल वाले प्रारंभिक शिक्षा के स्कूलों में उर्दू के पद सृजित करने सहित अन्य मांगों का एक मांग पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को सौंप कर जल्द मांगों को पूरा करने पर चर्चा भी की। इस अवसर पर जावेद खान, नबीशेर खान, जाबिर खान, वहीद खान, जाबिद खान, सद्दाम खान सहित समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।