
तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों से प्रतिबन्ध हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
शिक्षक संघ कांग्रेस राजस्थान प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर, संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) व रैसला के पदाधिकारियों ने आज शुक्रवार को जिले के चार दिवसीय दौरे पर आये शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला का स्वागत करते हुए विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, प्रधानाचार्य की समयबद्ध पदोन्नति करने, टीएसपी व नॉन टीएसपी क्षेत्र के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची जल्द जारी करवाने, स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करवाते हुए राज्य के सभी उच्च माध्यमिक स्कूलों में अनिवार्य विषयों हिन्दी व अंग्रेजी के पद स्वीकृत करने, विज्ञान संकाय खोलने, वरिष्ठ अध्यापक के तबादले पर वरिष्ठता विलोपन नहीं करने, सत्र 2012/13 की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पात्रता सूची मेरिट से बनाने, प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती करने व मॉडल स्कूलों का समयावधि कम करने सहित विभिन्न मांगों के समाधान हेतु ज्ञापन दिया।

शिक्षा मंत्री ने संघों की सभी मांगो को गंभीरता से सुना और उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में शिक्षक कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कमलेश मीना, रैसला जिलाध्यक्ष किरोड़ी लाल मीना, रैसटा जिलाध्यक्ष विमल चन्द मीना राजस्थान प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष तेजसिहं जाट, राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर के जिलाध्यक्ष मेघराज मीना, देवी लाल मीना, ओम प्रकाश मीना, गोविन्द प्रसाद स्वर्णकार, सीपी वर्मा, रामोतार मीना, इरफान खान, विशाल चौधरी, मुस्ताक अली और रुपसिहं मीना सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।