सवाई माधोपुर के बामनवास क्षेत्र में में गोवंश की दयनीय स्थिति को लेकर संयोजक लोकेश चतुर्वेदी कैमा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि बामनवास पट्टी खुर्द के चारागाह में हजारों की तादाद में गाय विचरण करती हैं। जिनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण सैकड़ों गाय काल का ग्रास बन चुकी हैं।
मृत गायों को मौके से हटवा कर सुरक्षित स्थान पर दफनाने की जिम्मेदारी एक सरकारी कमेटी एसडीएम बामनवास द्वारा बनाई गई थी जिसका अध्यक्ष तहसीलदार को बनाया गया था। हमारे द्वारा मृत गायों की तहसीलदार व अन्य कमेटी सदस्यों को कई बार सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही कमेटी अध्यक्ष तहसीलदार द्वारा नहीं की गई है। बामनवास पट्टी खुर्द देव स्थान भैरु जी वाली तलाई पर सैंकड़ों गाय वर्तमान में मृत पड़ी हुई हैं जिन्हें लगभग 1 सप्ताह गुजर चुका है। जिससे वहां पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। हम पिछले 3 सालों से गायों के स्थाई समाधान गौशाला व चारे पानी की मांग प्रशासन व सरकार से करते आ रहे हैं। मगर अभी तक कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गई है। ज्ञापन के माध्यम से मृत गोवंश को दफनाने व अन्य गायों को चारा पानी व्यवस्था करने की मांग की गई है।
इस अवसर सयोंजक लोकेश चतुर्वेदी कैमा, मनीष बामनवास, पंकज गौतम, नवीन पाराशर, सुनील पोसवाल, अनुराग शर्मा, मोहित शर्मा, जय उपाध्याय, स्वदेश शुक्ला, अभिषेक शर्मा, देवेंद्र डोई, मनोज मीना, रवि मीना, विजय सिंह,सचिन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।