इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (आईएफडब्ल्यूजे) राजस्थान की सवाई माधोपुर जिला इकाई की ओर से शुक्रवार को जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने सहित पत्रकारों की विभिन्न मांगों का एक मांग पत्र जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री टीकाराम जुली को कलेक्ट्रेट सभागार में ज्ञापन दिया गया।

आईएफडब्ल्यूजे सचिव ज़ियाउल इस्लाम ने बताया कि सात सूत्रीय ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने, पूर्व में दी जा रही वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन जो बन्द कर दी गई है उसे पुनः शुरू कर हरियाणा की तर्ज पर दस हजार रुपया मासिक पेंशन शुरू की जाये, ग्रामीण एवं शहरी पत्रकारों को नि:शुल्क आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराएं जाये, जिलों में आवासीय भूखण्ड आवंटन के विचाराधीन मामलों का शीघ्रता से निस्तारण किया जाए तथा 5 वर्ष से नियमित रूप से पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों को राज्य परिवहन की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा देने की मांग के साथ ही छोटे मझोले साप्ताहिक मासिक समाचार पत्र पत्रिकाओं को तय विज्ञापन नीति के अनुसार नियमित विज्ञापन दिए जाने की मांग की गई।
प्रभारी मंत्री ने ज्ञापन पर प्रभावी कार्यवाही कर पत्रकारों की मांगों का शीघ्र निस्तारण करने का भरोसा दिया। इस मौके पर आईएफडब्ल्यूजे के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, उपाध्यक्ष राजमल जैन, कोषाध्यक्ष हरक चंद जैन, सचिव ज़ियाउल इस्लाम, बामनवास उपखण्ड अध्यक्ष यशवंत जोशी, शहजाद बैग, सुरेंद्र शर्मा, हीरालाल जैन सहित कई पत्रकार मौजूद थे।