राजस्थान वन विभाग श्रमिक संघ द्वारा आगामी 7 मार्च को वन विभाग में पिछले 25-30 वर्षों से कार्यरत कार्य प्रभारी, वर्कचार्ज कर्मचारियों की मुख्य मांग वर्क चार्ज रूल्स 1964 को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मुख्य वन संरक्षक रणथंभौर बाघ परियोजना को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
राजस्थान वन विभाग श्रमिक संघ जिलाध्यक्ष बत्ती लाल मीणा एवं जिला संरक्षक शंकर लाल चौधरी और भंवर लाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की 7 मार्च को सुबह 11 बजे वन विभाग में पिछले 25-30 वर्षों से कार्यरत कार्य प्रभारी, वर्कचार्ज कर्मचारियों की मुख्य मांग वर्क चार्ज रूल्स 1964 को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री राजस्थान सरकार को मुख्य वन संरक्षक रणथंभौर बाघ परियोजना/सामाजिक वानिकी सवाई माधोपुर को ज्ञापन दिया जाएगा।
साथ ही प्रधान मुख्य वन संरक्षक जयपुर के आदेश क्रमांक 1091 दिनांक 09-02-2022 की प्रतियों की काले पत्र के रूप में होली जलाकर आदेश को निरस्त करने की पुरजोर मांग की जाएगी एवं वन विभाग के कार्य प्रभारी वर्क चार्ज पर 1973 का नियम 1989 से उच्चाधिकारियों की मनमर्जी से लागू कर रखा है जिससे राजस्थान के लाखों कर्मचारियों व श्रमिकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
जबकि जलदाय विभाग, पीडब्ल्यूडी, उद्यान विभाग के वर्क चार्ज कार्मिकों पर 1964 का नियम लागू है। उसी नियम के तहत वन विभाग में भी 1973 के नियम को निरस्त करते हुए 1964 का नियम लागू करने को लेकर संघ पुरजोर आंदोलन करेगा।