डॉ. आर.पी. गुप्ता फाउंडेशन की ओर से आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्राओं को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं 3100 नगद पुरस्कार प्रदान कर बेटियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. आर.पी. गुप्ता, कार्यक्रम के अध्यक्ष आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. बृज बल्लभ शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजनी मथुरिया विद्यालय के प्रधानाचार्य हंसराज वैष्णव, नमीता जैन, सारांश बंसल, साक्षी बंसल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. बृज बल्लभ शर्मा ने कहा की आदर्श विद्या मंदिर अच्छी शिक्षा के साथ ही भारतीय संस्कृति संस्कार एवं परंपराओं को जीवित रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है जो अनुकरणीय है। फाउंडेशन के डॉ. आर.पी. गुप्ता ने सभी बालिकाओं को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की इस तरह के समाज सेवा के कार्य फाउंडेशन समय-समय पर करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन नमिता जैन ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका छात्राएं एवं उनके अभिभावक भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।