चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला पीसीपीएनडीटी सैल एवं महिला प्रकोष्ठ समिति, राजकीय महाविद्यालय बामनवास के संयुक्त तत्वाधान में आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) ने राजकीय महाविद्यालय बामनवास में बेटी अनमोल है, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 के कानूनी प्रावधानों, मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत ढाईलाख रूपये का ईनाम, कन्या भ्रूण जांच/हत्या या लिंग चयन करने वालों के बारे में सूचना देने हेतु व्हाटसअप नं. 9799997795, ईमेल आईडी pcpndtjaipur@gmailcom पर देने के बारे मे, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, बालिका सबंल योजना सहित डिकाॅय ऑपरेशन के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य डाॅ. योगेन्द्र कुमार धामा प्राचार्य, भीमसिंह मीना सहायक आचार्य, प्रो. सुमन शर्मा सहित महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में प्राचार्य ने इस सामाजिक कुरीति को मिटाने के लिए दृढसकंल्प करने के लिए एकजुटता पर जोर दिया तथा युवाओं की भूमिका के बारे मे बताया। भीमसिंह मीना ने अवगत कराया कि कन्या भ्रूण हत्या /जांच के लिए ले जाने वाली गर्भवती महिला या डाॅक्टर्स यदि ठान ले तो बेटीयों को बचाया जा सकता है वरना तो जागरूकता कार्यक्रम करने एवं कानून तो ऐसे लोगों को रोकेगा ही।
प्रो.सुमन शर्मा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ, राज.महा. बामनवास ने बेटा बेटी एक समान की भावना, लिंग भेदभाव नहीं करने इत्यादि विषय पर विस्तार पर प्रकाश डाला।
आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) ने औडियों एवं विडियों प्रस्तुति देकर उपस्थित छात्र छात्राओं को डेप रक्षक बनने के लिए आवहान किया जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की।