महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आज सोमवार को संस्थान पर स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान चिकित्सा संस्थान कार्यालय व परिसर व अपने अपने कमरे की साफ-सफाई की गई साथ ही सभी स्टाफ ने मिलकर अस्पताल के बाहर साफ सफाई व श्रमदान किया इस दौरान शहरी क्षेत्र की आशाओं ने भी कार्यालय में श्रमदान किया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र की सभी आशाओं को श्रमदान व सफाई हेतु सपथ दिलाई गई वे अपने संस्थान पर जाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्वच्छता व श्रमदान का कार्य करेगी।
स्वच्छ भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य समस्त चिकित्सा सस्थानों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना है। अस्पताल के समस्त चिकित्साकर्मीयों को आम जन अपने घर, परिसर, कार्यालय एवं आस पास के स्थानों को सफाई रखने का संदेश दिया जा सकें। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. सन्दीप शर्मा, हेल्थ मैनेजर विनोद शर्मा, अरविन्द गुप्ता मेल नर्स, वेद प्रकाश शर्मा सहाय कर्मचारी, भोला शंकर पाराशर डाटा ऐन्ट्री ऑपरेटर एवं शहरी क्षेत्र की आशाएं मोजुद रहे।