कोरोना जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आज शुक्रवार को जागरूकता रथ बाटोदा, बिछोछ, पिपलाई, बामनवास, लिवाली, शफीपुरा, मीना कोलेता, जाहिरा, नारोली चौड़ गांवों में पहुंचा तथा ग्रामीणों को कोरोना बचाव के सम्बंध में जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार करवाये गये इस रथ ने ऑडियों और वीडियो फिल्म, जिंगल के माध्यम से 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थूकने का संदेश दिया। इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। शनिवार को जागरूकता रथ कुस्तला, रवांजना चौड़, फलौदी, लहसोडा, बोदल, छाण, बालेर, बहरावंडा कलां, मेई, बहरावंडा खुर्द एवं खंडार पहुंचकर लोगों को कोरोना से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूक करेगा।