जिले के सभी ब्लाॅकों में मंगलवार को बेटी पंचायत का आयोजन किया गया। बेटियां अनमोल है का संदेश गांव गांव पहुंचाने के लिए जिले की 200 ग्राम पंचायतों में सितंबर माह में बेटी पंचायत का आयोजन किया जा रहा है।
बेटियों को बचाने के प्रति जन-जागरूकता की एक और अभिनव पहल करते हुए डाॅटर्स आर प्रीशियस अभियान के तहत प्रदेश की लगभग पांच हजार ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत का आयोजन कर आमजन को बेटियां अनमोल हैं संदेश दिया जा रहा है। इस नवाचार की शुरूआत सितंबर माह की 7 तारीख से हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले सहित प्रदेश भर की ग्राम पंचायतों पर डैप-3 आयोजित कर ग्रामवासियों को प्रजेंटेशन व भावनात्मक फिल्में दिखाकर बेटियों के मुद्दों पर चर्चा करते हुए बेटी बचाओ का संदेश दिया जा रहा है।
बेटी पंचायत से भी जुड़ा पोषण अभियान:
सितंबर माह में डाॅटर्स आर प्रीशियस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित होने वाली बेटी पंचायत में भी पोषण अभियान के बारे में जानकारी दी गई। बेटी पंचायत में जुटने वाले सभी ग्रामवासियों को अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पोषण जीवन का एक अभिन्न अंग है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार, टीकाकरण, स्वच्छता, हाथों को सही प्रकार से खाने व खाना बनाने से पहले हाथ धोने, समय पर टीकाकरण करवाने, जन्म से लेकर छ: माह तक बच्चों को केवल स्तनपान करवाने के बारे में जानकारी दी गई।