स्वीप गतिविधियां सवाई माधोपुर में लगातार परवान चढ़ रही हैं। इसी के अन्तर्गत जिलेभर के विद्यालयों में बालसभाओं का आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया कि वे अपने परिजन मतदाताओं को मतदान करने के लिए शेरू का संदेश देवें। मतदान के प्रति आमजन में जागरूकता के इस कार्यक्रम में जिलेभर के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ सहभागिता की।
जिला परिषद मुख्यकार्यकारी अधिकार एवं स्वीप प्रभारी किशोर कुमार ने बताया कि जिलेभर में आयोजित बालसभाओं में विद्यार्थियों को उनके परिजन मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु शेरू के संदेश ने खूब लुभाया।
स्वीप प्रभारी ने बताया कि बाल सभाओं की थीम लोकतंत्र के महापर्व 29 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान हेतु छात्र छात्राओं के माध्यम से उनके अभिभावकों व रिश्तेदारों को जागरुक करना था। जिनमें बच्चों को लोकतंत्र में मतदान क्यों जरूरी है, बताया गया। बच्चों को माता पिता और परिवार के अन्य वयस्क लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलवाई गई। उक्त बालसभाओं के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाता जागरूक करने का करने का संदेश प्रसारित किया गया। जिससे कि 29 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को अर्जित किया जा सके।