भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के अन्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए द्वितीय चरण में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों के तहत आज बुधवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर द्वारा प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय चौथ का बरवाड़ा, पशुपालन विभाग बौंली, पशुपालन विभाग गंगापुर सिटी, पशुधन आरोग्य चल इकाई बामनवास सहित अन्य स्थानों पर वोट बारात का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला एवं ब्लॉक स्तरीय समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा दुल्हे व बारातियों के रूप में वोट बारात का आयोजन कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया। वोट बारात में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा लोकगीत भी गाए गए। इस दौरान अधिकारियों एवं कार्मिकों ने अपने हाथों में 26 अप्रैल, 2024 को मतदान अवश्य करें, उम्र 18 पूरी है, मतदान करना जरूरी है, भारत भाग्य विधाता हूँ अब तो मैं मतदाता हूँ, हमको यह समझाना है सबको वोट दिलाना है, घर-घर अलख जगाना है वोट डालने जाना है जैसे स्लोगन लिखी तख्तियों से मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान सभी अधिकारियों, कार्मिकों एवं आम मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।