राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विद्यालयों में चल रही मिड डे मील योजना, अन्नपूर्णा दूध योजना की गुणवत्ता की जांच व राशि के वास्तविक भौतिक सत्यापन के लिए 27 और 28 फरवरी का गहन जांच अभियान चला रखा है।
इसी के तहत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बरियारा, प्राथमिक विद्यालय बाढ़ बरियारा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निमोद, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करेल व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलसावटा की सघन जांच की जिसमें मिड डे मील व अन्नपूर्णा दूध योजना के साथ ही राशि के वास्तविक भौतिक सत्यापन की स्थिति संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान सलीम खान ने सभी विद्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।