जिले में राजकीय विद्यालयों में सघन निरीक्षण के लिए जिला कलेक्टर के आदेशों पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में अधिकारियों ने पहुंचकर मिड-डे मील की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महेश शर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक सूरवाल में, एडीईओ कैलाश चंद गुप्ता ने राउमावि अजनोटी एवं रामावि दुब्बी बनास में, एडीईओ अशोक शर्मा ने मैनपुरा एवं धनोली स्कूल का निरीक्षण किया। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश गुप्ता ने गंगापुर पंचायत समिति के बाढ कलां एवं हिंगोटिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर मिड-डे मील सहित अन्य व्यवस्थाओं को जांचा।
निरीक्षण के दौरान अजनोटी में पोषाहार को लकड़ी के चूल्हे पर पकाते हुए पाए जाने पर तुरंत इसे बंद करवाया तथा संस्था प्रधान एवं पोषाहार प्रभारी को पोषाहार केवल गैस चूल्हे पर पकाने के निर्देश दिया। इसी प्रकार बाढ कलां में निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता को सुधारने तथा सफाई एवं स्टॉक आदि को लेकर निर्देश दिए। इसी प्रकार जिले के अन्य विद्यालयों में भी अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।