बौंली क्षेत्र के बागडोली कस्बे में रविवार को लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से लौट रहे ऐसे प्रवासी मजदूर जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित नहीं हैं को दो महीने (मई-जून) के लिए प्रति व्यक्ति 5 किग्रा गेहूं प्रतिमाह निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया।
एफपीएस डीलर बसराम गुर्जर, बीएलओ धर्मचंद स्वर्णकार, जनसीलाल बैरवा ने कहा कि कॉविड-19 के कारण लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों से आये प्रवासी मजदूरों, राज्य के निवासी व्यक्तियों के अलावा राज्य में कार्य कर रहे अन्य राज्य के व्यक्ति जिनके कोरोना महामारी के कारण उद्योग धंधे बन्द हो जाने से रोजगार का संकट आ गया है लेकिन अपने गृह राज्य नहीं जा सके, उन्हें भी इसे शामिल किया गया है।