सवाई माधोपुर एवं करौली जिला दुग्ध डेयरी उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के प्रबंध संचालक जी.पी.मीना ने उनके अधीन सभी डेयरी बूथों को निरंतर चालू रखने की बात कही है। उन्होंने बताया कि लोगों को दूध की सप्लाई हो सके। उन्होंने बताया कि डेयरी बूथ नहीं खोलने पर तीन दिवस में बूथ निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
डेयरी बूथ संचालक केवल दुग्ध एवं दुग्ध उत्पादों की बिक्री करें। बूथ पर बीडी, गुटखा, सिगरेट आदि हानिकारक पदार्थ बेचना निषेध है। इनकी बिक्री करते पाए जाने पर बूथ को तुरंत निरस्त किया जाएगा। दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद बेचते समय गोले या क्रास का निशान बनाकर दूरी बनाए रखे। बूथ पर भीड़ जमा नहीं होने दे। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी प्रोटोकाल एवं नियमों की पालना की जाए।